Speed Saver Offer!
10% Upto Rs.200/- Off!  Use Promocode: SPEEDSAVE
LIMIT one order per customer!
| +91-8088-090-090
(Mon - Sat | 10 AM - 7 PM)
Ad

ट्रेड वियर इंडिकेटर क्या है? (What is a Trade Wear Indicator)

What is Tread wear indicator

परिचय –

टायर, गाड़ी का अहम हिस्सा होते हैं और समय के साथ घिसते भी हैं, लेकिन हमारा इस पर ध्यान नहीं जाता। टायर का सही ट्रेड होना आपकी कार की सुरक्षा, ईंधन की बचत और प्रदर्शन के लिये जरूरी है। भारतीय, सुरक्षा को सिर्फ गाड़ी की एयरबैग तक सीमित मानते हैं, लेकिन गाड़ी की सुरक्षा के लिये टायर का सही ट्रेड होना भी महत्वपूर्ण है। यदि टायर का ट्रेड ठीक नहीं होगा तो सड़क पर पकड़ कम हो जाती है, जिससे गाड़ी फिसल सकती है या समय पर रुक नहीं पाती है। इसको समझने के लिये टायर में ट्रेड वियर इंडिकेटर (Trade Wear Indicator) दिया जाता है, जो आपको बताता है कि आपके टायर की उम्र कितनी बची है।

 

ट्रेड वियर इंडिकेटर को समझना (What is a Trade Wear Indicator)

यह हर टायर की सुरक्षा और प्रदर्शन को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। टायर में सीधी लाइनें देखीं होंगी, इन्हें ग्रूव्स कहते हैं। ये ग्रूव्स पानी निकालने और बरसात या सर्दी में गाड़ी  को स्थिर रखने में मदद करते हैं। इन्हीं ग्रूव्स में छोटे-छोटे निशान बने होते हैं, जिन्हें ट्रेड वियर इंडिकेटर कहते हैं। इसका काम होता है, ये बताना कि आपका टायर कानूनी सीमा तक घिस चुका है या नहीं।

 

अगर लंबे इस्तेमाल के बाद टायर का ट्रेड इस इंडिकेटर के बराबर आ जाये, तो यह संकेत है कि अब टायर बदलने का समय आ गया है।

 

सामान्यत: हर २ से ५ महीने में ट्रेड वियर चेक करना चाहिये, खासकर लंबी यात्रा या खराब सड़कों पर जाने से पहले ।

 

टायर ट्रेड वियर इंडिकेटर कैसे चेक करें ?

  • स्टेप १ :- टायर पर बने इंडिकेटर देखें । ये ट्रेड के बीच की ग्रूव्स में होते हैं ।

 

  • स्टेप २ :- ये इंडिकेटर टायर में दिखाई दे रहे हैं या नहीं, देखना जरूरी है। अगर इंडिकेटर ट्रेड की सतह के बराबर हो गए हैं, तब टायर बदलना बहुत जरूरी है ।

 

  • स्टेप ३ :- ट्रेड की गहराई को मापने के लिये ट्रेड डेप्थ गेज (गहराई मापने वाला यंत्र) का इस्तेमाल करें। अलग-अलग देशों में न्यूनतम गहराई अलग हो सकती है, लेकिन आमतौर पर 1.6 मि.मी. मानी जाती है। इससे कम होने पर टायर को बदलना अनिवार्य है।

 

  • स्टेप ४ :- अपनी गाड़ी के टायरों की जाँच नियमित रूप से करें, कम से कम महीने में एक बार या लंबी यात्रा से पहले ।

 

निष्कर्ष – ट्रेड वियर इंडिकेटर (Trade Wear Indicator), टायर का एक अहम हिस्सा है। ये इंडिकेटर आपको उचित  समय पर बताता है कि अब टायर बदलने की आवश्यकता है। समय-समय से जांच करते रहने से, आपकी गाड़ी सुरक्षित रहती है, और टायर भी ठीक रहते हैं, अगर आप ट्रेड वियर  चेक नहीं कर पाते हैं तो पास की किसी टायर दुकान वाले की मदद लें। वे आपको टायर बदलने का सही समय भी बतायेंगे और आपको सही टायर चुनने में मदद भी करेंगे।

 

अपने वाहन के लिए सही टायर चुनने के लिए कृपया इस नंबर +91 80880 90090 पर संपर्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *